एक्सप्लोरर
Gufi Paintal Death: एक्टर बनने के लिए गूफी पेंटल ने छोड़ दी थी फौज की नौकरी, इस रोल की वजह से मिलती थी नफरत भरी चिट्ठियां
Gufi Paintal Death: गूफी पेंटल का मुंबई के असप्ताल में आज निधन हो गया है. एक्टर ने कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया था. लेकिन एक रोल की वजह से उन्हें लोगों की नफरत झेलनी पड़ी थी.
गूफी पेंटल का निधन
1/10

बता दें कि एक्टिंग में करियर बनाने से पहले गूफी पेंटल फौज में नौकरी किया करते थे. वो साल 1962 का समय था जब भारत और चीन के बीच जंग छिड़ी हुई थी. उसी समय कॉलेज के छात्रों को सेना में भर्ती किया जा रहा था तो गूफी भी देश की खातिर फौज में भर्ती हो गए थे.
2/10

गूफी की जंग के दौरान तैनीती चाइना बॉर्डर पर हुई थी और वे आर्टिलरी में पोस्टेड थे.
Published at : 05 Jun 2023 12:11 PM (IST)
और देखें
























