एक्सप्लोरर
Longest Running Tv Show: ये है भारत के सबसे लंबे चलने वाले हिंदी शोज, एक तो 16 साल से कर रहा छोटे पर्दे पर राज
Indian Longest Running Tv Show: टीवी पर कई ऐसे शोज प्रसारित हुए हैं जिन्होंने कई सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है. इतना ही नहीं एक शो तो ऐसा है जो पिछले कई सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है.
कई टीवी शोज इतने लंबे चलते हैं कि वो दर्शकों के परिवार का हिस्सा बन जाते हैं. कई ऐसे सीरियल्स प्रसारित हुए जिन्होंने सालों तक लोगों को एंटरटेन किया. आज भी उनके कैरेक्टर लोगों के दिलों में बसे हुए हैं.
1/10

अनुपमा का पहला एपिसोड 13 जुलाई 2020 को प्रसारित किया गया था. 5 सालों से ये शो दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. अभी तक शो के 1000 एपिसोड दिखाए जा चुके हैं. ये शो टीआरपी की लिस्ट में भी टॉप पर रहता है.
2/10

अविका गौर स्टारर बालिका वधू 21 जुलाई 2008 में कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट हुआ था. 31 जुलाई 2016 में ये सीरियल ऑफएयर हुआ था. शो के कुल 2,248 एपिसोड दिखाए गए थे. इस शो ने 8 साल तक दर्शकों को एंटरटेन किया.
Published at : 11 Aug 2025 05:06 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
महाराष्ट्र

























