एक्सप्लोरर
कभी गरीबी में बीता था बचपन, आज कॉमेडी क्वीन कहलाती है ये हसीना, कमाई जान उड़ जाएंगे होश
Comedy Queen Bharti Singh : भारती सिंह को लोग आज कॉमेडी क्विन के नाम से भी जानते हैं. जानिए उनके स्ट्रगल लाइफ से करोड़ों के नेटवर्थ बनने तक के सफर को.
भारती सिंह ने कॉमेडी क्विन बनने तक खूब स्ट्रगल किया है. गरीबी में बिता बचपन आज उनके सक्सेस को खूब चमकाता है कॉमेडी से लेकर पॉडकास्ट शो तक भारती हर जगह छा चुकी हैं. आज के समय में उनके लाखों चाहने वाले हैं. आज उनकी नेटवर्थ जानकर आप जरूर चौंक भी सकते हैं.
1/8

भारती सिंह को आज पूरी दुनिया लाफ्टर क्विन के नाम से जानती हैं. मगर यहां तक पहुंचने का सफर उनका काफी स्ट्रगल भरा था.
2/8

भारती ने बस 2 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया था. फिर घर की सारी जिम्मेदारी उनके मां ने उठायी.
Published at : 02 Jul 2025 02:07 PM (IST)
और देखें
























