एक्सप्लोरर
'शाका लाका बूम बूम' से 'शरारात' तक, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के बाद इन शोज के रीबूट की हो रही डिमांड
Fans Demand Reboot These Shows: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन जल्द टेलीकास्ट होने वाला है. वहीं इस सुपरहिट शोज की भी फैंस रीबूट होने की मांग कर रहे हैं.
90 और 2000 के दशक समय इंडियन टेलीविजन का सबसे यादगार दौर माना जाता है. उस समय 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे फैमिली ड्रामा के साथ-साथ बच्चों के लिए जादुई और फैंटसी सीरियल्स भी बहुत पॉपुलर थे. वहीं शो 'क्योंकि सास..' के रिबूट वर्जन की खबर से फैंस काफी एक्साइटेड हैं और साथ ही इन आइकॉनिक सीरियल्स के रिबूट होने की मांग भी तेज हो गई है. जानिए कौन से हैं वो आइकॉनिक सीरियल्स.
1/7

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 25 साल के बाद टेलीविजन के रिबूट वर्जन में आने वाला है. स्मृति ईरानी इस शो से काफी सालों के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने वाली है. शो के पहले एपिसोड का टेलिकास्ट 29 जुलाई को होने वाला है. इसके बाद से इन शोज के रीबूट वर्जन्स की भी फैंस मांग कर रहे हैं, जिनके बारे में आगे जानेंगे
2/7

'शाका लाका बूम बूम' इस शो ने बच्चों की इमैजिनेशन्स को एक नई उड़ान दी. एक पेंसिल से जो भी बनाए, वो असली बन जाए. इस यूनिक कॉन्सेप्ट ने बच्चों का दिल ही जीत लिया था. संजू और उसकी टीम को आज भी लोगों को याद है.
Published at : 10 Jul 2025 06:04 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























