एक्सप्लोरर
23 सालों में इतनी बदल चुकी हैं टीवी की 'कुमकुम', जूही परमार की लेटेस्ट तस्वीरें देख पहचानना होगा मुश्किल
2000 दशक के पॉपुलर शो 'कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन' में कुमकुम की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली जूही परमार किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया है
छोटे पर्दे पर 'कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन'शो ने काफ लंबे वक्त तक राज किया था. लगभग सात साल चलने वाले इस शो के जरिए जूही परमार ने घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी.
1/7

देसी साड़ी में लिपटी, गहनों से लदी हुई पूरे सोलह श्रृंगार से सजी जूही परमार जब इस सीरियल के जरिए घरों में एंट्री लेती थीं तो हर सास की चहेती, हर ननद की सहेली और पिया की प्यारी बन जाती थीं.
2/7

इसके बाद जूही परमार को कई बार छोटे और बड़े पर्दे पर देखा गया. लेकिन, अब वो अपनी बेटी के संग टाइम स्पेंड करना ज्यादा पसंद करती हैं.
Published at : 27 Nov 2025 12:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























