एक्सप्लोरर
19 सालों में कितना बदला गया है ‘कसम से’ की बानी का लुक, लेटेस्ट तस्वीरें कर देंगी हैरान
Prachi Desai Pics: टीवी का पॉपुलर शो 'कसम से' तो आप सभी को याद ही होगा. शो में बानी बनकर एक्ट्रेस प्राची देसाई ने लोगों का खूब दिल जीता था. चलिए देखते हैं एक्ट्रेस इतने सालों में कितनी बदली हैं.
टीवी से फिल्मी पर्दे का सफर तय करने वाले कई एक्टर और एक्ट्रेसेज हैं. आज ऐसी ही एक अभिनेत्री की बात करेंगे जिसने महज 17 साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत की. टीवी पर्दे पर कामयाबी हासिल की और फिर फिल्मों में दमदार किरदार निभाकर नाम, पैसा और शोहरत कमाए. 19 साल के करियर में टीवी, फिल्में और ओटीटी तीनों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा भी मनवाया.
1/7

टीवी सीरियल्स में दिलचस्पी रखने वाले हर दर्शक को टीवी शो ‘कसम से’ जरूर याद होगा. इसी शो के जरिए बानी वालिया का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस प्राची देसाई आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
2/7

इस शो में एक्टर राम कपूर और प्राची देसाई की केमेस्ट्री को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. अब करीब दो दशक बाद प्राची देसाई का लुक देसी गर्ल से ग्लैमरस दिवा में तब्दील हो चुका है.
Published at : 16 Sep 2025 10:18 PM (IST)
और देखें























