एक्सप्लोरर
'कपिल शर्मा शो' की इस जोड़ी ने छोड़ा साथ, चिंकी-मिंकी ने लिया करियर का बड़ा फैसला
Chinki Minki Parted Their Ways: पॉपुलर जुड़वा बहने चिंकी- मिंकी ने ये अनाउंसमेंट किया है की अब दोनों बहने अलग हो रही हैं. उनके इस अनाउंसमेंट से फंस हैरान हैं. जानिए क्या है पूरा मांजरा.
चिंकी-मिंकी दोनों जुड़वा बहने हैं जो टेलीविजन इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं. दोनों को साथ में कपिल शर्मा शो में देखा गया था और दर्शको का उन्होंने खूब प्यार भी कमाया था. लेकिन अब दोनों बहनो की अलग होने की खबर सामने आ रही है.
1/7

सुरभि मेहरा और समृद्धि मेहरा को पॉपुलर चिंकी–मिंकी की जोड़ी के नाम से जाना जाता है. दोनों ही सोशल मीडिया के साथ टेलीविजन इंडस्ट्री पर भी काफी फेमस हैं. कई सालों तक दोनों ने फैंस को साथ में एंटरटेन किया है.
2/7

इन जुड़वा बहनों की जोड़ी काफी हिट रही है और फैंस को इनका साथ काम करना भी बहुत पसंद आता है. लेकिन अब सालों तक साथ काम करने के बाद दोनों ने ये अनाउंस किया है कि अब चिंकी–मिंकी की ये जोड़ी अब अलग होने वाली है.
Published at : 04 Jul 2025 06:02 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























