एक्सप्लोरर
एक MMS की वजह बर्बाद होते-होते बची थीं टीवी की ‘जस्सी’, झेलना पड़ा था सगाई टूटने का गम
Mona Singh Story: आज हम आपको टीवी की उस हसीना की कहानी से रूबरू करवाने वाले हैं. जो कभी छोटे पर्दे पर राज करती थी. लेकिन फिर एक MMS ने उनकी जिंदगी में बवाल मचा दिया था.
जब मोना सिंह का MMS हुआ था लीक
1/8

दरअसल हम बात कर रहे हैं उम्दा एक्ट्रेस मोना सिंह की. जो ना सिर्फ इंडस्ट्री की दमदार एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती हैं. बल्कि उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से लेकर फिल्मों तक अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. मोना सिंह ने टीवी सीरीयल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से घर-घर में तक पहचान हासिल की. लेकिन फिर एक अफवाह की वजह से इस एक्ट्रेस ने अपना नाम, करियर और रिश्तों तक में गम झेलना पड़ा था. आज आपको बताएंगे मोना सिंह से जुड़ी कुछ ऐसी ही खास बातें.
2/8

महाराष्ट्र के पुणे में जन्मी मोना सिंह ने ग्लैमर इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. एक्ट्रेस ने टीवी पर जस्सी के किरदार से इतनी शोहरत और नाम बटोरा कि उन्हें हर घर में जस्सी के नाम से ही जाना जाने लगा था.
Published at : 19 Oct 2023 10:49 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड























