एक्सप्लोरर
Janmashtami 2023: टीवी पर इन सितारों ने दिखाई कृष्ण छवि, बजाई ऐसी मुरली कि फैंस हो गए मंत्रमुग्ध
Janmashtami 2023 : टीवी में ऐसे तमाम शोज आए जिनमें श्री कृष्णा की रास लीलाएं दिखाई गईं. इन शोज में कई एक्टर्स ने श्री कृष्णा बनकर फैंस को मंत्रमुग्ध किया. चलिए जानते हैं लिस्ट
जन्माष्टमी 2023-टीवी के श्री कृष्णा
1/7

सर्वदमन डी बनर्जी ने टीवी पर 90s में श्री कृष्णा का रोल प्ले किया था. उन्हें इस छवि में दर्शकों ने बहुत पसंद किया. शो कृष्णा साल 1993 में शुरू हुआ था.
2/7

नितीश भारद्वाज ने सुपरहिट टीवी शो महाभारत में 1998 में श्रीकृष्णा की भूमिका निभाई थी. 2003 में वे विष्णु पुराण में भी भगवान श्री कृष्णा बने नजर आए थे.
3/7

सौरभ राज जैन साल 2013 में बेहद पॉपुलर हुए. उन्हें टीवी पर श्रीकृष्ण का ऐसा रोल निभाया कि फैंस उन्हें अभी भी इस छवि में देखना चाहते हैं. एक्टर टीवी शो महाभारत में नजर आए थे.
4/7

सोनी टीवी शो सूर्यपुत्र कर्ण में सौरभ पांडे श्रीकृष्ण की भूमिका में नजर आए. फैंस ने इन्हें भी इस अवतार में खूब पसंद किया.
5/7

कहानी हमारे महाभारत की शो में मृणाल जैन श्रीकृष्णा छवि में मुरली बजाते दिखे. फैंस उनकी इस छवि पर मंत्रमुग्ध हो गए थे.
6/7

स्प्लिट्सविला में नजर आ चुके पॉपुलर एक्टर विशाल कर्णवाल भी टीवी पर श्रीकृष्ण बन चुके हैं. एक्टर द्वारिकाधीश में नजर आए थे और फैंस के फेवरेट कृष्णा बन गए थे.
7/7

साल 2009 में जय श्री कृ्ष्णा शो आया था. फैंस ने इस शो को बहुत पसंद किया था, इस शो में मेघन जाधव थे. उन्हें भगवान श्रीकृष्ण की छवि में दर्शकों का बहुत प्यार मिला.
Published at : 06 Sep 2023 09:27 AM (IST)
और देखें

























