एक्सप्लोरर
Ishita-Vatsal ने अपने 6 महीने के बेटे वायु की अन्नप्राशन सेरेमनी की होस्ट, लाडले को बंगाली थाली का चखाया स्वाद, देखें तस्वीरें
Ishita-Vatsal Son Annaprashan: इशिता और वत्सल सेठ इन दिनों बेटे वायु संग पेरेंटिंग एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में कपल ने अपने लाडले की अन्नप्राशन सेरेमनी होस्ट की जिसकी तस्वी उन्होंने शेयर की हैं.
इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के बेटे की हुई अन्नप्राशन सेरेमनी
1/7

वत्सल सेठ और इशिता दत्ता की जोड़ी फैंस को बेहद पंसद हैं. ये कपल पिछले साल 19 जून को बेटे के पैरेंट्स बने थे. इशिता और वत्सल का नन्हा प्रिंस 6 महीने का हो चुका है. ऐसे में कपल ने हाल ही में बेटे की अन्नप्राशन संस्कार होस्ट किया.
2/7

अन्नप्राशन सेरेमनी के दौरान इशिता अपने लाडले पर प्यार लुटाती हुई नजर आईं. इस दौरान कपल के नन्हे राजुकमार येलो कुर्ते में काफी प्यारे लग रहे थे.इस स्पेशल मौके पर इशिता ने साड़ी पहनी हुई थी और वे गजरा लगाए ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं पापा वत्सल सेठ ब्लू कुर्ते में जंच रहे थे.
Published at : 20 Jan 2024 02:26 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























