एक्सप्लोरर
Heeramandi: कैसे ‘हीरामंडी’ की ‘साइमा’ बनीं श्रुति शर्मा, एक्ट्रेस ने बताया ऑडिशन के समय क्या-क्या हुआ
Heeramandi:वेब सीरीज 'हीरामंडी' काफी चर्चा में है. संजय लीला भंसाली ने इसमें आजादी से पहले के वक्त को बहुत ही भव्य अंदाज में पिरोया है. वहीं सीरीज के साथ टीवी एक्टर्स की अदाकारी की भी तारीफ हो रही है.
ऐसी ही कुछ तारीफ हो रही है हीरामंडी में साइमा का किरदार निभाने वाली श्रुति शर्मा की. श्रुति शर्मा ने ना सिर्फ इस किरदार में जान फूंक दी बल्कि उन्होंने इस किरदार के लिए चुने जाने का दिलचस्प किस्सा भी सुनाया.
1/6

एक पॉडकास्ट के दौरान बात करते हुए श्रुति शर्मा ने बताया कि एक दिन वो अपने टीवी शो के सेट पर शूटिंग के लिए तैयार हुईं थी और सोच रही थी कि मैं बिल्कुल संजय लीला भंसाली की फिल्मों के किरदारों की तरह दिख रही हूं, काश वो मुझे भी कभी कास्ट कर लें और ये चमत्कार ही है कि महज एक महीने के अंदर मुझे हीरामंडी के लिए कास्ट किया जा चुका था.
2/6

श्रुति शर्मा ने कहा कि ये मेरी जिंदगी का बेस्ट पार्ट है, दरअसल जब श्रुति को इस किरदार के लिए ऑडिशन का कॉल आया वो अपने टीवी शो नमक इश्क का की शूटिंग में बिजी थीं.
Published at : 15 May 2024 08:35 PM (IST)
और देखें

























