एक्सप्लोरर
Bigg Boss 15: इस सीजन को खास बनाने के लिए हुआ है सबसे जबरदस्त कंटेस्टेंट का चुनाव, ये है फाइनल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा
1/17

टीवी के सबसे बड़े कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 15 की शुरुआत हो चुकी है. शो की शुरुआत के साथ ही टॉप 16 फाइनलिस्ट की घोषणा भी कर दी गई है. इस लिस्ट में करण कुंद्रा, जय भानुशाली, शमिता शेट्टी जैसे सितारे शामिल हैं. नीचे की स्लाइड में देखें फाइनल कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट.
2/17

'बिग बॉस' के घर में एंट्री करने वाली पहले कंटेस्टेंट बने जय भानुशाली.
3/17

करण कुंद्रा सर्वाइवल किट नहीं जीत सके और इसके बिना घर में एंट्री ली.
4/17

आसिम रियाज के भाई उमर रियाज ने घर में प्रवेश किया, लेकिन सर्वाइवल किट नहीं जीत सके और एक अन्य कंटेस्टेंट के साथ उनका झगड़ा भी हो गया.
5/17

ईशान सहगल ने सर्वाइवल टास्क जीतने में कामयाब रहे.
6/17

विधि पांड्या बिना सर्वाइवल किट के घर में दाखिल हुईं.
7/17

साहिल श्रॉफ ने सर्वाइवल किट जीतकर घर में एंट्री ली है.
8/17

विशाल कोट्याल को कंटेस्टेंट के रूप में शामिल किया गया.
9/17

शमिता शेट्टी की अभी एंट्री नहीं हुई है लेकिन वह जल्द ही घर में एंट्री करेंगी.
10/17

डोनल बिष्ट ने भी सर्वाइवल टास्क जीतने में कामयाब रहीं.
11/17

बिग बॉस के घर में अफसाना खान की भी एंट्री हो गई है.
12/17

तेजस्वी प्रकाश ने सर्वाइवल किट के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री ली.
13/17

मायशा अय्यर की भी बिग बॉस के घर में एंट्री हुई है.
14/17

बिग बॉस के घर में प्रतीक सहजपाल भी नजर आएंगे.
15/17

सिंबा नागपाल भी इस साल कंटेस्टेंट हैं और उन्होंने भी बिना किट के प्रवेश किया.
16/17

अकासा सिंह ने सर्वाइवल किट लेकर घर में एंट्री की है.
17/17

बिग बॉस ओटीटी के निशांत भट्ट भी शो में शामिल हुए हैं.
Published at : 03 Oct 2021 07:13 AM (IST)
और देखें























