एक्सप्लोरर
Tv Kissa: जब ‘संध्या बिंदणी’ ने अपने कोस्टार अनस को मारा था सेट पर तमाचा, एक्टर ने की थी ये शर्मनाक हरकत
Tv News: आपने अभी तक बॉलीवुड के कई किस्से सुने होंगे. लेकिन आज हम आपको टीवी के पॉपुलर शो ‘दीया और बाती हम’ का वो दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं. जब ‘संध्या बिंदणी’ ने अपने को स्टार को थप्पड़ मारा था.
जब दीपिका सिंह ने मारा था अनस रशीद को थप्पड़
1/6

‘दीया और बाती हम’ (Diya Aur Baati Hum) टीवी का वो पॉपुलर शो है. जिसके हर किरदार ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. शो में संध्या बिंदणी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह आज भी फैंस की फेवरेट स्टार हैं. ऐसे में हम आपको एक्ट्रेस का वो किस्सा बता रहे हैं. जब उन्होंने अपने कोस्टार अनस राशिद को सेट पर ही तमाचा मार दिया था. चलिए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा..........
2/6

ये किस्सा तब का है. जब एक बार दोनों के बीच इंटीमेट सीन शूट हो रहा था. इस दौरान अनस ने दीपिका को ऐसा जगह हाथ लगा दिया. जिससे एक्ट्रेस आग बबूला हो गया और उन्होंने बिना सोचे समझे एक्टर को थप्पड़ रसीद कर दिया.
Published at : 28 Aug 2023 04:46 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट























