एक्सप्लोरर
Parth Samthaan Childhood Struggle: 110 किलो के थे पार्थ समथान, 4 महीने में 32 किलो घटाया, ट्रांसफॉर्मेशन देख हो जाएंगे शॉक्ड
Parth Samthaan Childhood Struggle: पार्थ समथान हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में शामिल हुए जहां उन्होंने कई खुलासे किए. जानिए क्या था उनके बचपन का स्ट्रगल और कैसे बने वो टीवी के पॉपुलर एक्टर.
पार्थ समथान टेलीविजन इंडस्ट्री के बेहद हैंडसम एक्टर में से एक हैं. उन्होंने टीवी पर कई सीरियल में काम किया है. क्राइम शो CID 2 में भी नजर आए थे. हाल ही में एक्टर भारती सिंह के पॉकास्ट में पहु्ंचे जहां उन्होंने अपनी बचपन में बढ़े वजन को घटाने से लेकर इंडस्ट्री तक पहुंचने को लेकर कई खुलाके किए. आप भी देखिए उन्होंने आखिर कैसे खुलासे किए हैं.
1/8

भारती सिंह के पॉडकास्ट में पार्थ ने कहा, 'बचपन में मेरा वजन 110 किलो का था. उन्होंने एक्जाम्पल देते हुए कहा आपको कभी खुशी कभी गम फिल्म याद है जिसमें ऋतिक के बचपन का रोल किया था बस वैसा ही मैं था.'
2/8

उन्होंने कहा, 'मैं बिल्कुल उसी दौर से गुजरा हूं. मैंने सिर्फ 4 महीनों में अपना 32 किलो वजन घटा लिया. ये बात सुनकर भारती और हर्ष दोनों को बिल्कुल भी यकीन हो पाता है.'
Published at : 22 Jun 2025 09:59 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























