एक्सप्लोरर
महीनों में अमीर बना ये एक्टर, खरीद ली घर और गाड़ी, बिना नींद-छुट्टी के किया काम
टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने खूब कड़ी मेहनत की और बहुत कम समय में दौलत-शोहरत सबकुछ हासिल कर लिया, जिसके बारे में वो कभी सोचा करते थे.
टीवी के पॉपुलर एक्टर में से एक माने जाने वाले चेतन हंसराज ने हाल ही में उस दौर के बारे में बात की, जब टीवी एक्टर्स को नॉनस्टॉप घंटों तक काम करना पड़ता था.
1/7

चेतन हंसराज ने अपने अभी तक के करियर में ज्यादातर नेगेटिव भूमिकाएं निभाई हैं. एक्टर ने हाल ही में कहा कि वो वक्त काफी डिमांडिंग था, इसके बाद भी चेतन उस दौर को अपने करियर का बेस्ट फेज मानते हैं.
2/7

सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में चेतन ने कहा कि अपने करियर के शुरुआती दौर में वो एक साथ तीन शो (कहानी घर-घर की, क्या हादसा क्या हकीकत और कुसुम) में काम किया करते थे.
3/7

एक्टर ने कहा कि मैं नॉनस्टॉप काम करता था. 2-3 सालों तक तो 22 घंटे काम किया है, जब वक्त मिलता नींद ले लेता था.
4/7

एक्टर ने कहा कि श़ॉट्स के बीच मैं सो जाया करता था. मेरा वर्क शेड्यूल ही ऐसा होता था, मुझे छुट्टी मुश्किल से मिला करती थी.
5/7

एक या दो हफ्ते में छुट्टी मिला करती थी, वो भी जब हम बहुत ज्यादा थक जाते थे. वरना तो एक सेट से दूसरे सेट पर जाया करते थे.
6/7

चेतन ने कहा कि उन्होंने 2004 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उस वक्त उनका बैंक बैलेंस कुछ खास नहीं था. आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी.
7/7

लेकिन साल के अंत होने तक मैंने शादी कर ली, बांद्रा में घर ले लिया. कार भी खरीद ली, वो मेरी पहली कार थी. मेरी लाइफ काफी बदल चुकी थी.
Published at : 14 Aug 2025 06:01 PM (IST)
Tags :
Chetan Hansrajऔर देखें























