एक्सप्लोरर
माहामारी के बाद इन स्टार्स को झेलनी पड़ी फीस में कटौती की मार, Bharti Singh से लेकर 'भाबी जी' की सौम्या टंडन तक ने किया था खुलासा
TV Stars Cost Cutting: महामीर में हर कोई दुखी था. काम काज ठप हो गए थे, कई लोग तो रोजगार को तरस गए थे. इस दौरान कई टीवी स्टार्स की फीस में भी भारी कटौतियां हुई थीं. कई स्टार्सने इसका खुलासा किया है.
महामारी में की स्टार्स की फीस में की गई थी कटौती
1/8

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने रिवील किया था कि पेंडेमिक के बाद से उनकी पेमेंट में काफी कटौती हुई. करीब 50% की कटौती का नुकसान उन्हें झेलना पड़ा था. भारती के मुताबिक- 'पेंडेमिक के आने से शोज के बजट में काफी फर्क पड़ा, ये पूरी इंडस्ट्री का ही हाल रहा.लेकिन किसी भी आर्टिस्ट को ये नहीं पचेगा कि उसे उसकी काबिलियत के मुकाबले कम पैसा मिले. अगर मैं जो चार्ज करती थी उसका 25 प्रतिशत भी नहीं होगा तो फिर काम नहीं हो पाएगा. अगर एक लाख लेती थी और 50 हजार ले रही हूं तो 6 की जगह 3 जोक ही मार मारूंगी. वैसे जब मैं एक बार स्टेज पर चढ़ जाती हूं तो मुझे याद नहीं रहता कि मुझे कितने पैसे मिले.'
2/8

सौम्या टंडन के मुताबिक- पेंडेमिक के बाद से काफी नुकसान से गुजरना पड़ा. सिर्फ मैं ही नहीं इंडस्ट्री के मेरे और भी दोस्तों के साथ यही दिक्कत रही. पेमेंट में कटिंग्स से बहुत लोग परेशान रहे. ये मैं सिर्फ अपने शो की ही बात नहीं कर रही, सबका यही हाल था.
Published at : 04 Sep 2023 01:52 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























