एक्सप्लोरर
Bhabi Ji Ghar Par Hai: 'तिवारी जी' ने कराए 'भाभी जी' के बेडरूम के दर्शन, बताया- 'यहां से विभूति जी अंगूरी पर मारते हैं लाइन'
Bhabi Ji Ghar Par Hai Set Tour: भाबीजी घर पर हैं के तिवारी जी यानी रोहिताश गौर ने अपने शो के सेट का कोना कोना दिखाया. आप भी देखिए. अंगूरी भाभी के बेडरूम से लेकर विभूति जी के घर की तस्वीरें.
भाबीजी घर पर हैं में विभूति नारायण मिश्रा, अंगूरी भाभी और तिवारी जी
1/6

भाबीजी घर पर हैं शो फैंस के बीच बेहद पॉपुलर है. ऐसे में लोग इस शो के कलाकारों से लेकर सेट लोकेशन तक में काफी इंट्रस्ट दिखाते हैं और ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. एक्टर रोहिताश गौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वे अपने शो भाभी जी के सेट की इनसाइड विजुअल्स दिखा रहे हैं.
2/6

एक्टर रोहिताश ने शो में तिवारी जी के घर के अंदर के दर्शन कराए. ये देखिए अंगूरी भाभी और तिवारी जी के घर का मंदिर है.
Published at : 11 Apr 2023 06:57 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
इंडिया
स्पोर्ट्स

























