एक्सप्लोरर
बिगड़ रही Anupamaa की हालत! 'ये रिश्ता' है बढ़िया, टीआरपी की रेस में कौन सा शो दौड़ रहा सबसे आगे?
Ormax TRP Rating List: ऑर्मेक्स की टीआरपी लिस्ट सामने आई है, ऐसे में इस बार कौन से शो दर्शकों के बीच किए जा रहे पसंद और किस का पत्ता हो रहा साफ, आइए जानते हैं..
टीआरपी की रेस में कौन सा शो है आगे!
1/10

जो टीवी शोज किसी समय में टॉप 5 से हिलते भी नहीं थे, आज धड़ाम से नीचे आ गिरे हैं. इनमें से एक है गुम है किसी के प्यार में शो. जब से इस शो में 20 साल का लीप आया है शो की रेटिंग्स तेजी से नीचे गिर रही हैं. इसी के साथ ही अब ये शो ऑर्मेक्स की टीआरपी रेटिंग लिस्ट में टॉप 10 में तो है लेकिन 10वें पायदान पर आ गिरा है. शो को 56 रेटिंग्स मिली हैं.
2/10

इंडियाज गॉट टैलेंट हाल ही में शुरू हुआ है ऐसे में शो को 57 रेटिंग्स मिली हैं, वहीं ये शो 9वें स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए है.
Published at : 09 Aug 2023 02:20 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























