एक्सप्लोरर
टीवी की पॉपुलर बहू रहीं Anita Hassanandani का खुलासा, साफ सुथरी इमेज वाले रोल छोड़ इसलिए पसंद किया निगेटिव किरदार
Anita Hassanandani: अनीता ने अपने करियर की शुरुआत बालाजी टेलीफिल्म्स से की थी. कभी सौतन कभी सहेली में वें नजर आईं. फिल्मों में भी अनीता ने अपनी किस्मत आजमाई पर वैसी सफलता नहीं मिली जैसी वे चाहती थीं.
अनीता हसनंदानी ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो से की थी
1/6

अनीता हसनंदानी टीवी की पॉपुलर बहू रह चुकी हैं. 1998 में अनीता ने अपना करियर शुरू किया था. शो इधर उधर में वे अनुष्का के किरदार में दिखी थीं. फिर उन्होंने साल 2000 में शो हरे कांच की चूड़ियां किया था. लेकिन अनीता को वो हाइक नहीं मिला था जिसका उन्हें इंतजार था.
2/6

ऐसे में एकता कपूर के शो कभी सौतन कभी सहेली ने उन्हें फैंस के दिलों में खास जगह दिलवाई. फिर इसके बाद अनीता एक के बाद एक कई टीवी शोज में पॉजिटिव किरदार में दिखीं.
Published at : 23 Jul 2023 07:29 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























