एक्सप्लोरर
'सास बिना ससुराल' में रवि दूबे की को-स्टार रह चुकी है Aishwarya Sakhuja, इन दिनों कहां हैं एक्ट्रेस जानिए
Saas Bina Sasural Actress Aishwarya Sakhuja: ऐश्वर्या सखुजा ने सास बिना ससुराल में टोस्टी का किरदार निभा कर फैंस को खूब लुभाया था, इन दिनों एक्ट्रेस टीवी की दुनिया से दूर हैं. कहां हैं एक्ट्रेस?

एक्ट्रेस ऐश्वर्या सुखीजा
1/7

एक्ट्रेस ऐश्वर्या सुखीजा काफी समय से छोटे पर्से दे गायब हैं. एक्ट्रेस ने साल 2010 में एक टीवी शो में काम किया था, जो उनके करियर का मैसिव हिट शो साबित हुआ था.
2/7

साल 2010 में शो सास बिना ससुराल आया था. इस शो में ऐश्वर्या के अपोजिट रवि दूबे थे. शो में रवि दूबे उनके पति के किरदार में थे.
3/7

दो साल तक चले इस शो को फैंस ने काफी पसंद किया, लेकिन इसके बाद एकाएक एक्ट्रेस ऐश्वर्या टीवी की दुनिया से कहीं गायब हो गईं.
4/7

दरअसल, एक्ट्रेस इन दिनों अपने पति Rohit Nag के साथ दुबई घूम रही हैं. ये दोनों अपनी दुनिया में खुश हैं. आए दिन ऐश्वर्या औऱ रोहित किसी ट्रिप पर निकल पड़ते हैं.
5/7

एक्ट्रेस ने शो सास बिना ससुराल छोड़ने के बाद कुछ एक सीरियल किया, बाद में उन्होंने टीवी से दूरियां बना ली थीं क्योंकि उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी गई.
6/7

एक्ट्रेस ने मेंशन तो नहीं किया कि उन्हें क्या हुआ था, लेकिन इन दिनों वे इंस्टा पर काफी एक्टिव हैं और डायबिटीज को लेकर अक्सर लोगों को सलाह देती रहती हैं.
7/7

बता दें, एक्ट्रेस साल 2006 में मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं. शो सास बिना ससुराल के बाद एक्ट्रेस ने शो मैं ना भूलुंगी में भी काम किया था.
Published at : 15 Apr 2023 06:49 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
मूवी रिव्यू