एक्सप्लोरर
Tandav वेब सीरीज़ पर विवाद के बाद पहली बार यहाँ स्पॉट हुए Saif Ali khan, नहीं बोले एक भी शब्द
1/7

वो सिर झुकाए हुए सीधे एयरपोर्ट से निकलकर अपनी कार की तरफ चले गए. सैफ अली खान ने तांडव में लीड रोल प्ले किया है. 9 एपिसोड की इस सीरीज़ में उनका कैरेक्टर थोड़ा ग्रे शेड लिए दिखाया गया है.
2/7

इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी और न ही कोई बात की. यहां तक की उन्होंने मीडिया के कैमरों की तरफ देखा तक नहीं.
3/7

वहीं इस वेब सीरीज़ के विवादों में आने के बाद पहली बार सैफ अली खान(Saif Ali Khan) स्पॉट हुए वो भी प्राइवेट एयरपोर्ट पर. इस दौरान वो ब्लैक एंड व्हाइट कुर्ते पाजामे में नज़र आए. उन्होंने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था.
4/7

वेब सीरीज़ के कुछ डायलॉग हैं जिन पर विवाद मचा हुआ हैं. लोग इसे धार्मिक भावना से जोड़कर देख रहे हैं. कहा जा रहा है कि सीरीज़ में कई जगहों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले डायलॉग्स लिखे गए हैं.
5/7

हालांकि बवाल के बढ़ने के बाद तांडव के निर्देशक, मेकर्स और लेखक ने एक ओपन लेटर के जरिए माफी तक मांग ली है. बावजूद इसके ये मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. और अब राजनीतिक तूल भी पकड़ चुका है.
6/7

इस वक्त अगर एंटरटेनमेंट जगत में कुछ भी छाया हुआ है तो वो है तांडव वेब सीरीज़(Tandav Web Series) पर विवाद. 15 जनवरी को रिलीज हुई ये वेब सीरीज़ इन दिनों खूब सुर्खियों मैं है.
7/7

तांडव(Tandav) वेब सीरीज़ के कुछ हिस्सों को लेकर कड़ी आपत्ति जताई जा रही है. आलम ये है कि इसे अब बैन करने की मांग भी उठने लगी है. और अब ये मुद्दा राजनीतिक तूल लेता जा रहा है.
Published at :
और देखें























