एक्सप्लोरर
Taimur Ali Khan Birthday: एक नन्हा हीरो जिसने पॉपुलैरिटी में अपने मम्मी पापा की ही कर दी छुट्टी, Akshay -Salman भी पड़ गए थे फीके
फोटो - सोशल मीडिया
1/6

तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan)....महज 5 साल का वो स्टार जो पैदा होते ही किसी बड़े स्टार की कैटेगरी में शामिल हो गया था. जिसकी एक झलक पाने के लिए मीडिया हर वक्त बेकरार रहता था. और एक फोटो भी मिल जाए तो मतलब दिन बन गया. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/6

देश में शायद ही कभी किसी स्टार किड को लेकर इतनी दीवानगी देखने को मिली. तैमूर की पॉपुलैरिटी तो ऐसी थी कि उन्होंने अपने सुपरस्टार मां बाप को भी पीछे छोड़ दिया. इस मामले में करीना कपूर और सैफ अली खान दोनों से आगे हैं तैमूर. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 20 Dec 2021 08:36 PM (IST)
और देखें

























