एक्सप्लोरर
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: रियल लाइफ में नहीं हुई है इन कलाकारों की शादी, लिस्ट में 45 साल के मिस्टर अय्यर और बबीता जी भी शामिल
मुनमुन दत्ता, तनुज महाशब्दे
1/6

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में काम करने वाले कई कलाकार ऐसे हैं जो रियल लाइफ में अनमैरिड हैं. अब बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को ही ले लीजिए.
2/6

34 साल की मुनमुन ने अब तक शादी नहीं की है. उनका कहना है कि सही लाइफ पार्टनर मिल जाने पर ही वह शादी के बारे में सोचेंगी. मुनमुन का नाम पिछले दिनों राज अनादकट के साथ जुड़ चुका है जो कि शो में टप्पू की भूमिका निभाते हैं.
3/6

शो में कभी अंजलि भाभी का किरदार निभाने चुकीं नेहा मेहता (Neha Mehta) भी अनमैरिड हैं. नेहा ने भी फिलहाल शादी से खुद को दूर रखा है और सही लाइफ पार्टनर मिलने के इंतजार में हैं. नेहा ने पिछले साल शो छोड़ दिया था और अब उनकी जगह सुनैना फौजदार अंजलि भाभी के रोल में नजर आती हैं.
4/6

मिस्टर अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) भी 45 साल की उम्र पार कर चुके हैं लेकिन अब तक उनकी शादी नहीं हुई है.
5/6

गुरचरण सिंह (Gurucharan Singh) तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाते थे. हालांकि अब वह ये शो छोड़ चुके हैं. गुरचरण की भी अब तक शादी नहीं हो पाई है और वो अच्छे लाइफ पार्टनर की खोज में हैं.
6/6

डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले निर्मल सोनी (Nirmal Soni) ने भी अब तक शादी नहीं की है. वह 40 साल की उम्र पार कर चुके हैं लेकिन अब तक घोड़ी नहीं चढ़े हैं.
Published at : 28 Dec 2021 09:15 AM (IST)
और देखें

























