एक्सप्लोरर
TMKOC Actor Dayaben Salary: 'जेठालाल' जितनी थी 'दया बेन' की सैलरी, जानिए DIsha Vakani को एक एपिसोड के मिलते थे कितने लाख
दिशा वकानी
1/7

टेलीविजन के फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में पहले दया बेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी भले ही अब शो में नजर ना आती हों, लेकिन अभी भी वो चर्चा में रहती हैं. उनके फैंस लगातार उनके बारे में अपडेट ले रहे हैं. हर कोई शो में दया बेन को मिस करता है. दिशा को आखिरी बार इस शो में 2017 में देखा गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिशा वकानी दया बेन का किरदार निभाती थीं तो उनकी फीस कितनी थी? शो के एक एपिसोड के लिए वह कितने पैसे लेती थीं? आइये, हम आपको बताते हैं.
2/7

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दया बेन को इस शो में एक्टर दिलीप जोशी (जेठालाल) जितनी ही फ़ीस मिलती थी. दिशा वकानी को एक एपिसोड के 1.5 लाख रुपये मिलते थे. उस समय दिशा की नेट वर्थ 37 करोड़ रुपये थी.
Published at : 24 Jun 2021 08:09 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स
























