एक्सप्लोरर
मामूली सी साड़ी पहनकर भी दिखना चाहती हैं सबसे अलग, तो Shilpa Shetty से सीखें ड्रेपिंग स्टाइल
शिल्पा शेट्टी(फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

शिल्पा शेट्टी को साड़ी पहनना काफी पसंद है और यही कारण है कि जितने कॉन्फिडेंस से वेस्टर्न आउटफिट कैरी करती हैं साड़ी भी उतने ही ग्रेस के साथ पहनती हैं. और ये बात इस तस्वीर से बेहतर और कौन बता सकता है. ये साड़ी यूं तो बेहद ही सिंपल है जिसके बॉर्डर पर चेक का प्रिंट है तो वहीं बीच में बिल्कुल प्लेन है ये साड़ी बावजूद इसके शिल्पा ने इसे स्टाइल से कैरी कर और भी खूबसूरत बना दिया है. खासतौर से ज़रा इसके ब्लाउज़ पर नज़र डालिए. (फोटो - इंस्टाग्राम)
2/6

शिल्पा डिजाइनर साड़ियों की शौकीन हैं और वो किसी भी प्लेन साड़ी को इस अंदाज़ से कैरी करती हैं कि वो कुछ अलग बन जाती है. अब इस साड़ी को देखें तो ये पूरी तरह प्लेन साड़ी है जिसके बॉर्डर पर बारीक काम किया गया है. लेकिन इस साड़ी के साथ ऑफ शॉल्डर ब्लाऊज़ और नेकलेस ने इसे बेहद खास बना दिया है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
3/6

शिल्पा साड़ी को जितना ग्लैमरस और स्टाइलिश तरीके से कैरी करना जानती हैं उसी तरह उन्हें ट्रेडिशनल तरीके से साड़ी पहनना भी काफी पसंद है. करवा चौथ पर शिल्पा का ये साड़ी लुक सभी को खूब पसंद आया था. (फोटो - इंस्टाग्राम)
4/6

बनारसी साड़ियों की शौकीन शिल्पा जब भी ये साड़ी पहनती हैं तो उनकी ग्रेस को कायम रखती हैं. इस साड़ी को शिल्पा से सिंपल तरीके से ड्रेप किया लेकिन वी शेप नेक ब्लाऊज़ से इसकी खूबसूरती को बढ़ा दिया. साथ ही गजरा लगाकर उन्होंने पूरी तरह से अपने लुक ट्रेडिशनल बना दिया.(फोटो - इंस्टाग्राम)
5/6

देखा जाए तो ये साड़ी काफी आम है. इससे मिलती जुलती साड़ी हर महिला के वॉर्डरॉब में आपको मिल जाएगी लेकिन इस ब्लू साड़ी के साथ शिल्पा ने पिंक फ्लोरल कट स्लीव्स ब्लाऊज़ कैरी किया और इसे एक डिफरेंट लुक दे दिया. (फोटो - इंस्टाग्राम)
6/6

किसी पार्टी के लिए शिल्पा का ये साड़ी लुक पूरी तरह परफेक्ट है. जिसमें आप ग्लैमर का तड़का अपने स्टाइल से लगा सकती हैं. इस साड़ी के साथ शिल्पा ने केवल नेकलेस और ब्रेसलेट कैरी किया है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
Published at : 21 May 2021 05:15 PM (IST)
और देखें























