एक्सप्लोरर
मालदीव में परिवार संग छुट्टियां बिताकर वापस लौटे Shahid Kapoor, Mira Rajput का दिखा ऐसा अंदाज की बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पड़ गई फीकी
शाहिद कपूर परिवार के साथ
1/5

शाहिद कपूर पिछले हफ्ते ही पूरे परिवार के साथ मालदीव गए थे. वहीं शुक्रवार को वो इंडिया वापस लौटे तो एयरपोर्ट पर पैपराजी के कैमरों में उनकी खास तस्वीरें कैद हो गईं.
2/5

इस दौरान शाहिद कपूर बेटे ज़ैन को गोद में उठे नजर आए तो वहीं मीरा राजपूत ने बेटी मीशा का हाथ पकड़ा हुआ था. यूं तो मीरा राजपूत हमेशा ही स्टाइलिश अंदाज में नजर आती हैं. लेकिन इस बार उनके एयरपोर्ट लुक के चर्चे खूब हो रहे हैं.
3/5

मीरा राजपूत का इस बार एयरपोर्ट पर जो अंदाज नजर आया है उससे नोरा फतेही से लेकर मलाइका अरोड़ा तक हर कोई फीका पड़ गया है.
4/5

मीरा मालदीव से लौटीं तो उन्होंने ब्लैक हुडी पहनी थी स्टाइलिश डेनिम शॉर्ट्स में उनका स्टाइल हर किसी पर भारी पड़ रहा था.
5/5

वहीं शाहिद कपूर भी इस दौरान ऑल इन ब्लैक लुक में दिखे. और वो इस अटायर में काफी हैंडसम लग रहे थे. आगे आगे मीरा और पीछे पीछे शाहिद बेटे ज़ैन को संभाले हुए थे.
Published at : 23 Oct 2021 03:52 PM (IST)
और देखें























