एक्सप्लोरर
कभी पीले, कभी हरे, कभी लाल तो कभी गुलाबी... अपनी शादी में हर रंग में खूब जची थीं Neha Kakkar, हर दुल्हन ले सकती हैं टिप्स
नेहा कक्कड़ की शादी की तस्वीरें (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

वेडिंग सीजन बस आ गया समझो. ऐसे में हर दुल्हन की परेशानी है कि वो किस रस्म के लिए क्या पहने क्योंकि शादी की हर रस्म खास होती है और इस खास मौके को हर दुल्हन और भी खास बना सकती है. अगर आप भी इसी तरह कन्फ्यूज हैं तो नेहा कक्कड़ से इंस्पायर होकर अपना ड्रेस सेलेक्शन आसानी से कर सकती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/6

नेहा कक्कड़ ने अपनी शादी की हर रस्म के लिए कुछ खास चुना था और खास बात ये थी कि उन्होंने कलर्स के साथ खूब एक्सपेरिमेंट किए और वो बेहद खूबसूरत लगीं. शुरुआत हुई थी हल्दी से जिसमें वो सिर से पांव तक केवल पीले रंग में सजी हुई नजर आई थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 21 Oct 2021 08:38 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
इंडिया
साउथ सिनेमा
























