एक्सप्लोरर
वक्त मिलते ही निकल पड़ती हैं मुक्तेश्वर, देखें Neena Gupta के पहाड़ों पर बने इस खूबसूरत घर की सुंदर तस्वीरें
नीना गुप्ता(फोटो - सोशल मीडिया)
1/7

ऐसा कौन होगा जो प्रकृति के करीब ना रहना चाहता हो. कोरोना काल में तो ये जरूरत भी है और जरूरी भी और नीना गुप्ता वो एक्ट्रेस हैं जिनका एक घर वाकई प्रकृति की गोद में ही बना है यानि उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में. (फोटो - इंस्टाग्राम)
2/7

नीना गुप्ता बीते साल लॉकडाउन के दौरान 6 महीनों तक मुक्तेश्वर में पहाड़ियों से घिरे इस खूबसूरत घर में ही रही थीं और अपना फ्री टाइम यहीं पर बिताना पसंद करती हैं. जैसे ही अभिनेत्री को मौका मिलता है वो तुरंत अपने मुक्तेश्वर वाले घर में पहुंच जाती हैं.(फोटो - इंस्टाग्राम)
Published at : 20 May 2021 04:34 PM (IST)
और देखें
























