एक्सप्लोरर
Sanjay Dutt ने पत्नी को कई बार दिए 100 करोड़ के तोहफे, मान्यता दत्त ने इस वजह से हर बार किया लेने से इंकार
1/10

2/10

संजय दत्त और मान्यता की जोड़ी बी टाउन की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में शुमार है. इस कपल के दो जुड़वा बच्चे हैं.
3/10

बता दें कि संजय दत्त ने हाल ही में कैंसर को मात दी है. बीते दिनों संजय दत्त को लंग कैंसर होने की खबर आई थी.
4/10

'मनीकंट्रोल डॉट कॉम' की खबर के अनुसार, टैक्स से जुड़े लेन-देन के कारण उन्होंने फ्लैट्स को वापस लौटा दिया है. वहीं, जानकारों का मानना है कि कुछ कानूनी अड़चनों की वजह से मान्यता ने ये फैसला लिया है.
5/10

लेकिन, मान्यता ने पति द्वारा दिए गए इस गिफ्ट को एक हफ्ते के अंदर ही उन्हें 29 दिसंबर को वापस लौटा दिया था.
6/10

यह चार अपार्टमेंट्स पाली हिल्स में स्थित इंपीरियल हाइट्स बिल्डिंग में हैं. जिसमें दो फ्लैट्स तीसरी और चौथी मंजिल पर थे और दो फ्लैट बिल्डिंग की 11वीं और 12वीं मंजिल पर थे.
7/10

दरअसल, संजय दत्त ने अपनी पत्नी मान्यता को 23 दिसंबर 2020 को चार फ्लैट गिफ्ट किये थे. इनका सरकार द्वारा निर्धारित सर्किल रेट करीब 26.5 करोड़ रुपये है. वहीं, मार्केट वैल्यू के मुताबिक, इसकी कीमत तकरीबन 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
8/10

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जाता है कि संजय दत्त के इन चारों फ्लैट की कीमत 100 करोड़ से भी ज्यादा बताई जाती है. लेकिन उससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि मान्यता ने अपने पति के इन नायाब तोहफों को वापस लौटा दिया है.
9/10

केजीफए-2 को लेकर चर्चाओं में बने हुए संजय दत्त ने अपनी पत्नी मान्यता को तोहफें दिए हैं उनके आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो मान्यता को किस कदर प्यार करते हैं. संजय दत्त ने मान्यता को एक या दो नहीं बल्कि चार बेशकीमती फ्लैट गिफ्ट किए हैं. और इनकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
10/10

बॉलीवुड स्टार्स महंगे तोहफो देने के लिए जाने जाते हैं. वहीं जब बात हो जीवनसाथी या अफने बेटरहाफ को गिफ्ट देने की तो कीमत में लगे जीरों भी गिनते हुए इनके फैंस थक जाएंगे. ऐसे ही नायाब और बेशकीमती तोहफे के बारे में हम आपको बताने जा रहा है. अभिनेता संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता अपने लैविश लाइफस्टाइल को लेकर खूब सुर्खियों में रहते हैं.
Published at :
और देखें























