एक्सप्लोरर
शूटिंग में बिजी हैं मां Kareena Kapoor, पापा के साथ बाहर निकले तैमूर, Ninja Turtle Toy से खेलते दिखे
1/8

आज करीना शूटिंग करती हुई भी नज़र आईं.
2/8

इसी महीने करीना कपूर अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. लेकिन वो घर पर आराम नहीं कर रहीं बल्कि लगातार काम कर रही हैं.
3/8

करीना कूपर खान और सैफ के बेटे तैमूर अली खान जब भी नज़र आते हैं अपनी क्यूटनेस से दिल जीत लेते हैं. आज पापा सैफ के साथ तैमूर बांद्रा में नज़र आए. जहां उनकी मां करीना शूटिंग में बिजी दिखीं तो वहीं तैमूर खेलते नज़र आए. देखें तस्वीरें
4/8

आपको बता दें कि हाल ही में करीना और सैफ नए घर में शिफ्ट हुए हैं. ये दोनों फिर से घर में नए मेहमान के स्वागत की तैयारी में हैं.
5/8

सैफ अली खान की बात करें तो पिछले कुछ समय से वो अपनी सीरिज तांडव को लेकर विवादों में हैं. मुंबई में उनके घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
6/8

वहीं सैफ अली खान आज थोड़े सीरियल नज़र आए. जब उन्हें क्लिक किया गया उस वक्त वो फोन में बिजी दिखे.
7/8

तैमूर अली खान आज Ninja Turtle के साथ खेलते नज़र आए. पहले पैपराजी को देखकर तैमूर रिएक्शन देते थे लेकिन बड़े होने के बाद ऐसा नहीं हो रहा. आजकल वो चुपचाप निकल जाते हैं.
8/8

(PHOTOS- MANAV MANGALANI)
Published at :
और देखें























