एक्सप्लोरर
Amrita Singh से तलाक के बाद Saif Ali Khan ने अपने बच्चों से कही थी ये बातें, जानें
सैफ अली खान, अमृता सिंह
1/5

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियां बटोरी हैं. सैफ ने पहली शादी अमृता सिंह से की थी, जब वह 20 साल के थे. सैफ फिल्मों में जगह बना ही रहे थे कि उन्होंने 32 साल की अमृता से शादी कर ली.
2/5

सैफ-अमृता ने चोरी छुपे शादी की थी और इसकी भनक उनके परिवार वालों को भी नहीं थी. दोनों को अंदेशा था कि इनके बीच के उम्र के फासले के कारण परिवार वाले इनकी शादी के लिए राजी नहीं होंगे और ये शादी नहीं हो पाएगी. शादी के बाद जब इन्होंने परिवार वालों को ये बात बताई तो काफी हंगामा हुआ था लेकिन बाद में सबको मानना ही पड़ा.
3/5

सैफ-अमृता की शादी 13 साल टिकी. इसी दौरान दोनों दो बच्चों (सारा अली खान और इब्राहिम अली खान) के माता-पिता बने. 2004 में दोनों का आपसी सहमति से तलाक हो गया था. तलाक के बाद दोनों बच्चों की कस्टडी अमृता को मिली.
4/5

एक इंटरव्यू में सैफ ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने अपने बच्चों को तलाक की बात कैसे बताई थी. सैफ ने सबसे पहले तलाक पर कहा, 'यह दुनिया की सबसे बुरी चीज थी. मैं अब भी सोचता हूं कि काश ये कुछ अलग तरीके से हुआ होता. मुझे नहीं लगता कि मैं कभी इस बात से ओके हो पाऊंगा.'
5/5

सैफ आगे बोले, 'मैंने बच्चों से कहा, जिंदगी खूबसूरत है और इसे शिकायतों में गंवाने का कोई मतलब नहीं है. कई बार, माता-पिता का एक साथ ना होना भी सबके लिए सबसे अच्छी बात हो सकती है.'
Published at : 25 May 2021 03:35 PM (IST)
और देखें























