एक्सप्लोरर
टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'अनुपमा' को करने के लिए कैसे तैयार हुईं थीं Rupali Ganguly, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Rupali Ganguly On Anupamaa: अनुपमा शो में रुपाली गांगुली मेन लीड में हैं. शो को दर्शकों के बीच बहुत पसंद किया जाता है. रुपाली गांगुली आखिर कैसे इस शो के लिए मानीं? जानिए..
रुपाली गांगुली
1/8

शो अनुपमा में रुपाली गांगुली अनुपमा का किरदार निभाती हैं. शो के मेकर राजन शाही जब अपनी 'अनुपमा' ढूंढ रहे थे, उस वक्त रुपाली गांगुली उनके ख्याल में आई थीं.
2/8

रुपाली बताती हैं कि वे कैमरे के आगे आने के लिए रेडी नहीं थीं.
3/8

लेकिन राजन शाही ने रुपाली से जो कहा उसके बाद एक्ट्रेस ने शो में आने का मन बना लिया था.
4/8

रुपाली गांगुली ने बताया था कि-राजन जी शो के लिए अनुपमा को ढूंढ रहे थे तो उन्होंने रुपाली को एप्रोच किया था, ऐसे में रुपाली ने कहा था कि वे फिट नहीं हैं. तो वे ये रोल नहीं कर पाएंगी.
5/8

ऐसे में राजन शाही ने उनसे कहा था- कि उन्हें वे वैसी ही चाहिए जैसी वे दिख रही हैं.
6/8

रुपाली ने कहा- ' राजन जी ने कहाकि नहीं मुझे ऐसी ही मां चाहिए क्योंकि मां के पास जिम जाने का टाइम नहीं होता है. ये सच बात है बिलकुल, लोग कहते हैं कि 24 में से एक घंटा अपने लिए नहीं निकाल सकती शर्म है. हां सच है ये नहीं निकाल सकतीं.'
7/8

रुपाली ने बताया था कि ऐसी सिचुएशन से वे गुजर चुकी हैं. 'नहीं टाइम होता यार, जो औरतें फिट रहती हैं कमाल की बात है. सेल्यूट है उनको पर 80 प्रतिशत महिलाओं के साथ ऐसा नहीं हो पाता.'
8/8

रुपाली को तब राजन शाही ने कंवेंस किया और अपनी अनुपमा की टीम में शामिल कर लिया.
Published at : 28 Aug 2023 02:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























