एक्सप्लोरर
Sushmita Sen की इस क्वालिटी पर फिदा हैं ब्वॉयफ्रेंड Rohman Shawl, तस्वीरों में देखें दोनों की गजब बॉन्डिंग
रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

रोहमन शॉल और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के बीच उम्र का बड़ा अंतर है लेकिन प्यार उम्र के फासले को किस तरह दूर कर देता है ये इन दोनों ने बता दिया है. रोहमन सुष्मिता से 16 साल छोटे हैं लेकिन इनकी केमिस्ट्री देखने लायक है. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/6

हाल ही में रोहमन शॉल ने सुष्मिता को लेकर दिल की ढेर सारी बातें की हैं. जिसमें उन्होंने सुष्मिता की उस एक क्वालिटी के बारे में भी बताया है जिस पर वो फिदा हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
3/6

रोहमन शॉल से एक सोशल मीडिया इंटरेक्शन में जब सुष्मिता सेन की एक खास क्वालिटी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया था कि वो काफी जागरूक हैं और अपने आस-पास क्या हो रहा है इसकी काफी खबर रखती हैं. ये बात रोहमन को काफी पसंद है. (फोटो - सोशल मीडिया)
4/6

रोहमन मॉडल हैं और अभी अपने करियर पर फोकस किए हुए हैं. वहीं सुष्मिता इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस रह चुकी हैं. साल 2018 में पहली बार सुष्मिता और रोहमन को एक साथ शिल्पा शेट्टी की शादी में देखा गया था. तभी से इनके रिश्ते के बारे में कयास लगने शुरू हो गए थे. (फोटो - सोशल मीडिया)
5/6

समय के साथ उन्होंने खुद अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया. अब दोनों एक साथ समय बिताते हैं और तस्वीरों में इनके बीच की केमिस्ट्री साफ नजर आती भी है. (फोटो - सोशल मीडिया)
6/6

पार्टी से लेकर डेली वर्कआउट तक में दोनों एक दूसरे के साथ रहते हैं. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहमन शॉल ने ये भी माना कि वो सुष्मिता की दोनों बेटियों रिनी और अलीशा के साथ भी काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग रखते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 26 May 2021 04:07 PM (IST)
और देखें























