एक्सप्लोरर
बांद्रा में नया आशियाना ढूंढ रही हैं Rhea Chakraborty, जेल से आने के बाद भाई शौविक के साथ पहली बार हुईं स्पॉट
1/7

2020 दोनों भाई बहनों के लिए काफी मुसीबतों से भरा हुआ रहा था. रिया चक्रवर्ती को NCB ने 8 सिंतबर को हिरासत में लिया था. जिसके बाद वो तकरीबन 1 महीना जेल में रहीं. और 8 अक्टूबर को उन्हें ज़मानत मिली थी. वहीं शौविक को रिया से भी पहले गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन उन्हें 2 दिसंबर को जमानत मिली.
2/7

वहीं आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती की एक फिल्म अभी रिलीज़ होनी बाकी भी हैं. वो फिल्म बन चुकी है जो 2020 में ही रिलीज़ होनी थी लेकिन लॉकडाउन और सिनेमाघर बंद होने के चलते फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकी. इसका टाइटल है ‘चेहरे’.
3/7

हालांकि रिया के खिलाफ किसी भी तरह का कोई ठोस सबूत अब तक नहीं मिला है. वहीं अब रिया एक नई शुरुआत करने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रिया इस साल फिल्मों में भी वापसी करने जा रही हैं. निर्देशकर और रिया व सुशांत के करीबी रहे रुमी जाफरी ने एक इंटरव्यू में ये बात कही है.
4/7

ज़मानत मिलने के बाद ये पहला मौका है जब रिया चक्रवर्ती यूंं पब्लिकली स्पॉट की गई हों. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के दौरान ही एनसीबी ने दोनों से पूछताछ की थी और ड्रग्स केस में दोनों का नाम सामने आया था जिसके कारण ही इन्हें जेल तक जाना पड़ा.
5/7

वहीं शौविक चक्रवर्ती भी बहन के साथ मिलकर नया घर ढूंढ रहे हैं. वो इस दौरान ब्लैक जींस, व्हाइट टीशर्ट, और ब्लैक जैकेट में नज़र आए. कोरोना के चलते दोनों ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था. और इस दौरान मीडिया को उन्होंने कोई पोज़ नहीं दिया.
6/7

क्या रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) नए घर की तलाश में हैं…? नए साल में एक नई शुरुआत के लिए रिया कई दिनों से मुंबई में अपने लिए नए घर की तलाश में हैं. और आज वो बांद्रा में भाई शौविक चक्रवर्ती(Showik Chakraborty) के साथ स्पॉट हुई. इस दौरान रिया पिंक टीशर्ट और ब्लैक पैंट में नज़र आई जिसके टॉप पर लिखा था ‘Love is Power’.
7/7

फिल्म में रिया चक्रवर्ती के साथ अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी जैसे बड़े और दिग्गज कलाकार हैं. लेकिन फिलहाल इसकी रिलीज़ को रोककर रखा गया है. शायद मेकर्स को डर है कि रिया की फिल्म का जनता विरोध कर सकती है और इससे मेकर्स को जबरदस्त नुकसान पहुंचेगा.
Published at :
और देखें























