एक्सप्लोरर
Sridevi के लिए डबिंग करती थीं Rekha, जानिए हवा-हवाई से जुड़े मज़ेदार फैक्ट्स
श्रीदेवी (फाइल फोटो)
1/8

Sridevi: बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार कहलाने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी ने 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. हालांकि, अपनी फिल्मों के ज़रिए श्रीदेवी फैंस के दिलों में हमेशा ज़िंदा रहेंगी. उन्होंने 'नगीना', 'चांदनी', 'मिस्टर इंडिया', 'इंग्लिश विंग्लिश' और 'मॉम' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया था. आज हम आपके लिए श्रीदेवी से जुड़े कुछ फैक्ट्स लेकर आए हैं.
2/8

13 अगस्त,1963 को श्रीदेवी तमिलनाडु के छोटे से गांव मीनमपट्टी में जन्मी थीं. उनके पिता अय्यपन एक वकील थे और मां राजेश्वरी एक हाउस वाइफ. उन्होंने सिर्फ 4 साल की उम्र से ही तमिल फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था.
Published at : 26 Feb 2022 06:31 AM (IST)
और देखें























