एक्सप्लोरर
साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस Pranitha Subhash ने बेटी को बनाया कान्हा, ये रहीं प्यारी-प्यारी तस्वीरें
Pranitha Subhash Daughter Photos: पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने अपनी बेटी को ही कान्हा बना दिया. ये रहीं तस्वीरें.
बेटी के साथ साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष
1/8

साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash) इन दिनों मदरहूड को खूब एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने अपनी बेटी को कान्हा बनाकर उसकी प्यारी-प्यारी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं.
2/8

तस्वीरों में देख सकते हैं प्रणिता ने किस तरह कान्हा के गेटअप में बेटी को बड़े प्यार से तैयार किया है.
3/8

माखन का मटका भी साथ में नजर आ रहा है. हालांकि प्रणिता ने इमोजी का इस्तेमाल कर बेटी का चेहरा छिपा दिया है.
4/8

वैसे प्रणिता अपनी प्यारी बेटी को पूरी दुनिया से इंट्रोड्यूस करा चुकी हैं. वह सच में एक एंजल है.
5/8

प्रणिता ने कुछ समय पहले बेटी के साथ एक बेहद खूबसूरत फोटोशूट कराया था. बेटी का नाम उन्होंने 'अरना' रखा है.
6/8

प्रणिता की खूबसूरती का कायल हर कोई है. खास तौर से पारंपरिक लुक में उनका कोई जवाब ही नहीं है.
7/8

10 जून को प्रणिता ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ मां बनने की खुशखबरी साझा की थी.एक दिलचस्प बात ये भी बता दें कि उनकी डिलीवरी उनकी मां ने ही कराई थी, जो कि एक गायनोलॉजिस्ट हैं.
8/8

आपको यह भी बता दें कि हाल ही में प्रणिता को इस तस्वीर की वजह से ट्रोल का सामना करना पड़ा था. इसमें वह कोई पारंपरिक रस्म निभाते हुए पति की चरणों में बैठी नजर आई थीं.
Published at : 19 Aug 2022 06:31 PM (IST)
Tags :
Pranitha Subhashऔर देखें
Advertisement
Advertisement
























