एक्सप्लोरर
Wedding: राणा दग्गुबती से लेकर काजल अग्रवाल तक, कोरोनाकाल में इन स्टार्स ने रचाई ग्रैंड वेडिंग, देखिए रॉयल तसवीरें
काजल अग्रवाल
1/7

COVID-19 ने पिछले 2 साल में दुनियाभर में तबाही मचा दी है. ऐसे में सरकार ने इसपर काबू पाने के लिए कई शहरों पर कड़ी पाबंदियां लगा दी थी. लेकिन कहते हैं ना प्यार किसी बंधन का मोहताज नहीं होता . और इस बात को साबित किया साउथ के कुछ सेलेब्स ने जिन्होंने इस महामारी के दौरान अपने प्यार से शादी की. आइए डालते हैं उन सितारों पर एक नजर.......
2/7

नितिन-शालिनी - रंग दे स्टार 26 जुलाई, 2020 को हैदराबाद के ताज फालुकनामा पैलेस में अपने बचपन के प्यार शालिनी कंदाकुरी के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे.
3/7

प्रणिता सुभाष-नितिन राजू - हंगामा 2 और भुज की अभिनेत्री प्रणिता सुभाष ने नितिन राजू के साथ चेन्नई में एक छोटे सा फंक्शन कर शादी की थी.
4/7

राणा दग्गुबाती-मिहिका बजाज - बाहुबली फेम राणा दुग्गुबाती ने मिहिका बजाज के साथ शादी की है. दोनों की शादी में कुछ सेलेब्स और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे.
5/7

विष्णु विशाल-ज्वाला गुट्टा - दक्षिण के लोकप्रिय स्टार विष्णु विशाल ने दो साल तक डेटिंग करने के बाद 22 अप्रैल को प्रेमिका और बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के साथ शादी कर ली थी.
6/7

काजल अग्रवाल-गौतम किचलू - विवेगम स्टार काजल अक्टूबर 2020 में गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी. दोनों की शादी ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी.
7/7

निहारिका कोनिडेला-चैतन्य संयुक्त उद्यम - निहारिका और चैतन्य की शाही शादी उदयपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हुई थी. इसमें चिरंजीवी, राम चरण, अल्लू अर्जुन, पवन कल्याण और कई सेलेब्स शामिल हुए थे.
Published at : 21 Aug 2021 07:53 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























