एक्सप्लोरर
35 सालों में इतनी बदल चुकी हैं Rajeev Kapoor की हीरोईन Mandakini, कभी बोल्ड एक्ट्रेस में होती थी गिनती
1/13

राजकपूर ने उन्हें जब राम तेरी गंगा मैली के लिए चुना उस वक्त उनकी उम्र 22 साल की थी और आज वो 57 साल की हो चुकी हैं. ज़ाहिर है उम्र के साथ साथ मंदाकिनी के लुक में भी बदलना लाज़िमी थी. (Photo Credit - Instagram)
2/13

राजीव कपूर के साथ इस फिल्म के बाद उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती, आदित्य पांचोली और गोविंदा जैसे स्टार्स के साथ भी काम किया. लेकिन वो फिल्में उनकी पहली फिल्म जैसा कमाल न दिखा सकीं. (Photo Credit - Instagram)
Published at :
और देखें

























