एक्सप्लोरर
Pratigyaa से लेकर Saath Nibhaana Saathiya तक, इन हिट शो की रीमेक हुई पूरी तरह फ्लॉप, जल्द करना पड़ा ऑफएयर !
टीवी शोज
1/6

कसौटी जिंदगी की (Kasautii Zindagii Kay), प्रतिज्ञा (Pratigyaa), बालिका वधू (Balika Vadhu), साथ निभाना साथिया (Saath Nibhaana Saathiya) जैसे कई शो ऐसे हैं जिनके बारे में सुनते ही आप फिर से कुछ साल पहले पहुंच जाते होंगे. ये ऐसे शो थे जिन्हें घर-घर से खूब प्यार मिला. इन शो के किरदारों ने लोगों के दिलों में अपनी ख़ास जगह बना ली थी और जब ये शो बंद हुए तो दर्शक भी काफी निराश हो गए थे, लेकिन मेकर्स इन शो का फिर से रीमेक लेकर आ गए और टीआरपी (TRP) न मिलने के बाद ये शो खुद ही मेकर्स के लिए 'सिरदर्द' बन गए. जिन्हें जल्द ऑफएयर करना पड़ा. आज हम आपको उन्हीं टॉप शो के फ्लॉप रीमेक के बारे में बताने जा रहे हैं.
2/6

टीवी एक्ट्रेस पूजा गौर का शो प्रतिज्ञा एक समय में काफी हिट रहा था. कृष्णा और प्रतिज्ञा की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था. इसी को देखते हुए मेकर्स ने इसका रीमेक बनाया जो कि पूरी तरह से फ्लॉप रहा और ऑनएयर होने के कुछ महीने बाद ही शो को ऑफएयर होना पड़ा.
Published at : 30 Jan 2022 07:01 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























