एक्सप्लोरर
एक ही ओटीटी पर मौजूद हैं 8 वेब सीरीज, इस साल के एमी अवॉर्ड्स का नॉमिनेशन मिल चुका है सबको
What to Watch on OTT: जियोहॉटस्टार पर द पेंग्विन , द व्हाइट लोटस से लेकर ड्यून प्रॉफेसी तक कई सीरीज स्ट्रीम हो रही हैं, जिनका नाम एमी अवॉर्ड्स 2025 की नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल है.
जियोहॉटस्टार पर आठ दमदार वेब सीरीज स्ट्रीम हो रही हैं जिनके नाम एमी अवॉर्ड्स 2025 की नॉमिनेशन्स की लिस्ट में शामिल हैं.
1/7

ओटीटी जियोहॉटस्टार पर वो टॉप 8 सीरीज देखने के लिए मौजूद हैं, जिन्हें एमी अवॉर्ड्स 2025 में कई नॉमिनेशन्स मिले हैं. जिनमें पहले नंबर द व्हाइट लोटस है, इस सीरीज को 24 नॉमिनेशन मिले हैं. इसमें अमीर लोगों की लग्जरी लाइफ और होटल स्टाफ के साथ उनके रिलेशन को दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है.
2/7

द पेंग्विन एक क्राइम ड्रामा सीरीज है, जिसे 24 नॉमिनेशन्स मिले हैं. इस सीरीज में एक गैंग्स्टर की जिंदगी और उसकी ताकत की भूख को दिखाया गया है.
Published at : 20 Jul 2025 04:52 PM (IST)
और देखें























