एक्सप्लोरर
ओटीटी पर इन क्राइम थ्रिलर सीरीज का बजता है डंका, अभी तक नहीं देखी तो फौरन कर लें वॉचलिस्ट में शामिल, सीट से चिपके रहेंगे
Ott Crime Thriller: अगर आप भी क्राइम थ्रिलर के फैंन हैे तो ओटीटी पर बेहतरीन क्राइम शोज मिर्जापुर से पाताल लोक तक. ये सीरीज सस्पेंस, ट्विस्ट और स्ट्रॉन्ग स्टोरी के साथ व्यूअर को सीट से चिपका देती हैं.
ओटीटी की दुनिया में क्राइम थ्रिलर सीरीज ने अलग ही पहचान बना ली है. सस्पेंस, शॉकिंग ट्विस्ट और रियलिस्टिक स्टोरीटेलिंग के चलते ये शोज लोगों को शुरुआत से ही अपनी गिरफ्त में ले लेते हैं.
1/7

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम थ्रिलर सीरीज की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है. अब ऑडियंस सिर्फ कहानी नहीं बल्कि सस्पेंस, ट्विस्ट, इमोशन और स्ट्रॉन्ग परफॉर्मेंस वाला कंटेंट देखना चाहती है. यही वजह है कि कुछ हिंदी क्राइम थ्रिलर सीरीज ऐसी हैं जिनका ओटीटी पर आज भी डंका बजता है. अगर आपने अब तक इन्हें नहीं देखा तो यकीन मानिए आप बेहतरीन कंटेंट मिस कर रहे हैं.
2/7

मिर्जापुर की बात करें तो ये सीरीज पावर, पॉलिटिक्स और क्राइम की उस दुनिया को दिखाती है जहां एक छोटा सा डिसीजन पूरी कहानी पलट देता है. इसके कैरेक्टर, डायलॉग और शॉकिंग मोमेंट्स इसे बेहद पॉपुलर बनाते हैं.
Published at : 29 Dec 2025 02:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























