एक्सप्लोरर
Korean Drama On OTT: वीकेंड को बनाना है मजेदार, तो बिंज वॉच करें ये शानदार कोरियन ड्रामा, ओटीटी पर यहां हैं अवेलेबल
Korean Drama On OTT: फेस्टिव सीजन में परिवार के साथ देखने के लिए ये कोरियाई ड्रामा बेहतरीन ऑप्शन हैं. हर शो अपनी कहानी और कैरेक्टर के जरिए दर्शकों को इमोशनल और मनोरंजक एक्सपीरियंस देता है.
फेस्टिव सीजन के दौरान परिवार के साथ समय बिताने का सबसे मज़ेदार तरीका है कोरियाई ड्रामाज देखना. ये शो दोस्ती, प्यार, रोमांच और मिस्ट्री से भरपूर होते हैं और हर उम्र के दर्शकों के लिए मनोरंजन का बेहतरीन मीडियम हैं.
1/10

द गोल्डन स्पून: द गोल्डन स्पून की कहानी ली-चियोन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी ज़िंदगी तब पूरी तरह बदल जाती है जब उसकी मुलाकात एक बूढ़ी महिला से होती है. यह ड्रामा दिखाता है कि किस तरह वेल्थ, सोशल स्टेटस और पर्सनल डिजायर इंसान की ज़िंदगी को नई दिशा दे सकती हैं.
2/10

मोर दैन फ्रेंड्स: मोर दैन फ्रेंड्स में क्यूंग वू-येओन और ली सू की कहानी है, जो पिछले दस सालों से अच्छे दोस्त हैं. यह शो दिखाता है कि कैसे गहरी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल सकती है और छोटे-छोटे इमोशनल पल, समय के साथ रिश्तों की मजबूती को दर्शाते हैं.
Published at : 22 Oct 2025 03:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र

























