एक्सप्लोरर
OTT: सच्ची घटना पर बेस्ड है ये 5 हिंदी वेब सीरीज, थ्रिलर देख सुन्न हो जाएंगे हाथ-पैर
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को हर तरह का मशाला भर- भरकर परोसा जाता है. चलिए आ हम आपको कुछ ऐसी सीरीज से रूबरू करवाने वाले हैं, जो सच्ची घटना पर आधरित हैं. इन कहानियों को देकख कर दिमाग सन्न रह जाएगा.
सच्ची घटना पर बेस्ड है ये 5 हिंदी वेब सीरीज
1/5

'स्कैम 2003' कर्नाटक में पैदा हुए एक फ्रूट सेलर अब्दुल करीम तेलगी के जीवन पर बेस्ड है. इस सीरीज में तेलगी के मास्टरमाइंड बनने के सफर और उसके बड़े बड़े घोटाले को उजागर किया गया है. ये नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
2/5

'दिल्ली क्राइम' के दो सीजन हैं, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. पहला सीजन 2012 में दिल्ली में हुई निर्भया गैंगरेप की घटना पर आधारित था और तो वहीं दूसरा सीजन चड्डी बनियान गैंग पर बेस्ड है.
Published at : 07 Dec 2023 04:17 PM (IST)
और देखें
























