एक्सप्लोरर
इस हफ्ते नहीं होंगे बोर, नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही हैं ये जबरदस्त फिल्में और सीरीज
Netflix Releases: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. चलिए यहां पूरी लिस्ट जान लेते हैं ताकि आप वीकेंड पर इनको एंजॉय कर सकें.
अगर आप भी वीकेंड पर घर बैठे आराम से नेटफ्लिक्स देखना पसंद करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. आइए जानते हैं उनकी कहानियों और रिलीज डेट के बारे में.
1/7

डैडीज़ होम एक ऐसे पति की है जो अपनी पत्नी के एक्स-हसबैंड के घर और परिवार को खुले दिल से स्वागत करता है. शुरुआत में सबकुछ कॉमन और अच्छा लगता है, लेकिन धीरे-धीरे हालात बदलने लगते हैं. दोनों के बीच यह साबित करने की कंपटीशन मच जाती है कि असली और बेटर पिता कौन है. मजेदार टक्कर और कॉमिक हालात से भरी यह फिल्म लोगों को खूब हंसाएगी. यह फिल्म 9 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
2/7

नेटफ्लिक्स पर 11 सितंबर को वेब सीरीज़ ब्यूटी इन ब्लैक का दूसरा सीज़न रिलीज होने जा रहा है. कहानी किम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कभी एक सेक्स वर्कर रह चुकी थी लेकिन अब एक बड़े ब्यूटी ब्रांड से जुड़कर बेहद पावरफुल और हार्टलेस अंदाज में काम करती है. उसकी पर्सनैलिटी उतनी ही मिस्टीरियस है जितनी खतरनाक. इस ब्यूटी ब्रांड की चमकदार दुनिया के पीछे कई ऐसे राज छिपे हैं, जो सच सामने आने पर सभी को चौंका देंगे. यह सीरीज़ रोमांच, मिस्टीरि और सस्पेंस से भरपूर है, जो सबको स्क्रीन से बांधे रखेगी.
Published at : 10 Sep 2025 01:28 PM (IST)
और देखें

























