एक्सप्लोरर
सच्ची कहानियों पर बनी हैं ये वेब सीरीज, एक-एक सीरीज में दिखेगा ‘भौकाल’
Real Life Based Stories Web Series: ओटीटी पर बहुत सी वेब सीरीज मौजूद हैं, लेकिन कुछ सीरीज रियल लाइफ पर आधारित हैं. इन सीरीज का ट्विस्ट और क्लाइमैक्स बेहतरीन है.
Real Life Based Stories Web Series: एंटरटेनमेंट की दुनिया में ओटीटी के आने के बाद से बूम आ गया है. जितने ज्यादा प्लेटफॉर्म उतना ज्यादा कंटेंट. अब इन प्लेटफॉर्म्स पर सस्पेंस, रोमांच, रोमांस, क्राइम और थ्रिल का मसाला भर-भरकर परोसा जा रहा है. जहां कुछ फिक्शन हैं तो वहीं कुछ कहानी असल जिंदगी की कहानियों पर भी आधारित हैं. चलिए आपको बताते हैं.
1/7

मर्डर इन अ कोर्टरूम की कहानी एक दरिंदे की है, जिसे 2004 में कोर्ट में ही पीट-पीटकर मार डाला गया था. इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
2/7

स्कैम 1992 की कहानी देश के पहले बैंक घोटाले की कहानी है. इसकी कहानी हर्षद मेहता की है. सीरीज को सोनी लिव पर देख सकते हैं.
Published at : 02 Jul 2024 01:09 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























