एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
इंडियाज गॉट लेटेंट क्या है? कहां देख सकते हैं समय रैना का ये शो? अश्लील कंटेंट की वजह से है सुर्खियों में
Samay Raina Show: अपने विवादित और अश्लील कंटेंट की वजह से शो 'इंडियाज गॉट लेंटेट" एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ. चलिए जानते हैं समय रैना का ये शो क्या है और इसे कहां देख सकते हैं.
समय रैना ये नाम आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. समय स्टैंड-अप कॉमेडियन, यूट्यूबर और शतरंज प्रमोटर हैं. जो हाल ही में अमिताभ बच्चन के शो ‘केबीसी’ में भी नजर आए थे. लेकिन अब वो अपने शो 'इंडियाज गॉट लेंटेट" की वजह से चर्चा में हैं.
1/7

दरअसल समय रैना का 'इंडियाज गॉट लेंटेट" एक कॉमेडी शो है. जिसमें आपको फूहड़ कॉमेडी देखने को मिलेगी. ये शो यूट्यूब पर स्ट्रीम होता है. इसे आप आसानी से समय रैना के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.
2/7

समय के इस शो में अभी तक इस शो रैपर रफ्तार, पूनम पांडे, राखी सावंत, भारती सिंह समेत कई बड़े सेलेब्स हिस्सा ले चुके हैं. शो काफी पॉपुलर है और इसे हर एपिसोड यूट्यूब पर मिलियन व्यूज मिलते हैं.
3/7

वहीं शो के हालिया एपिसोड में यूट्यूबर आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा, रणवीर अल्लाहबादिया ने हिस्सा लिया था. शो में रणवीर इलाहाबादिया ने एक ऐसा सवाल कर दिया. जिसको लेकर अब चारों तरफ बवाल मचा हुआ है.
4/7

दरअसल रणवीर ने शो में आए कंटेस्टेंट से पूछा कि, 'क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी में हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे या फिर आप एक बार उन्हें ज्वॉइन करना चाहोगे?'
5/7

रणवीर का ये सवाल सुनने के बाद समय रैना भी चौंक जाते हैं. इसका जवाल देते हुए वो कहते हैं कि, ‘अरे ये इनके पॉडकास्ट के रिजेक्टेड सवाल हैं. ये क्या सवाल है. क्या हो गया है रणवीर भाई को.’
6/7

वहीं अब रणवीर अपने इस अश्लील कमेंट को लेकर अब कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं. खबरों के अनुसार रणवीर के साथ साथ इस मामले में समय रैना के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है.
7/7

बता दें कि समय रैना एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं. जिनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अपने चैनल से हर महीने वो लाखों रुपए की कमाई करते हैं.
Published at : 10 Feb 2025 03:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
न्यूज़
इंडिया
चुनाव 2025


























