एक्सप्लोरर
इंडियाज गॉट लेटेंट क्या है? कहां देख सकते हैं समय रैना का ये शो? अश्लील कंटेंट की वजह से है सुर्खियों में
Samay Raina Show: अपने विवादित और अश्लील कंटेंट की वजह से शो 'इंडियाज गॉट लेंटेट" एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ. चलिए जानते हैं समय रैना का ये शो क्या है और इसे कहां देख सकते हैं.
समय रैना ये नाम आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. समय स्टैंड-अप कॉमेडियन, यूट्यूबर और शतरंज प्रमोटर हैं. जो हाल ही में अमिताभ बच्चन के शो ‘केबीसी’ में भी नजर आए थे. लेकिन अब वो अपने शो 'इंडियाज गॉट लेंटेट" की वजह से चर्चा में हैं.
1/7

दरअसल समय रैना का 'इंडियाज गॉट लेंटेट" एक कॉमेडी शो है. जिसमें आपको फूहड़ कॉमेडी देखने को मिलेगी. ये शो यूट्यूब पर स्ट्रीम होता है. इसे आप आसानी से समय रैना के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.
2/7

समय के इस शो में अभी तक इस शो रैपर रफ्तार, पूनम पांडे, राखी सावंत, भारती सिंह समेत कई बड़े सेलेब्स हिस्सा ले चुके हैं. शो काफी पॉपुलर है और इसे हर एपिसोड यूट्यूब पर मिलियन व्यूज मिलते हैं.
Published at : 10 Feb 2025 03:19 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड























