एक्सप्लोरर
क्राइम और सस्पेंस से भरपूर हैं यूपी पर बनी ये Web Series, इन्हें नहीं देखा तो क्या देखा, आज ही निपटा लें
Best Crime Web Series on OTT: ओटीटी की बेहतरीन वेब सीरीज में लोगों को सबसे ज्यादा यूपी साइड पर बने कंटेंट पसंद आते हैं. यूपी पर बनी सीरीज के एक दो नहीं बल्कि हर सीजन को पसंद किया जाता है.
ओटीटी पर अलग-अलग कंटेंट पर कई वेब सीरीज आपको देखने को मिलेगी. लेकिन यूपी के क्राइम पर कई वेब सीरीज बनी हैं जिन्हें एक बार देखना तो बनता है.
1/7

'मिर्जापुर सीरीज': पंकज त्रिपाठी, अली फैजल और रश्मिका दुग्गल स्टारर इस सीरीज के तीन पार्ट्स रिलीज हो चुके हैं. ये ओटीटी की सबसे कामयाब क्राइम बेस्ट सीरीज है.
2/7

इस सीरीज में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के माफियाओं की कहानी को दिखाया गया है. इसके तीनो सीजन पसंद किए गए और इन्हें आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Published at : 09 Sep 2024 09:29 AM (IST)
और देखें























