एक्सप्लोरर
K-Drama के हैं शौकीन तो हो जाइए तैयार, फरवरी में OTT पर रिलीज हो रहे ये बेहतरीन कोरियन शोज
February Release KDrama: इस समय दर्शकों में कोरियन शोज का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. उन्हें K Drama काफी पसंद आ रहे हैं. ऐसे में अगले महीने फरवरी में कुछ नए कोरियन शोज ओटीटी पर रिलीज हो रहे हैं.
फरवरी रिलीज कोरियन ड्रामा
1/7

हाल ही में 9 जनवरी को कोरियन सीरीज किलर पेराडॉक्स नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस सीरीज में एक स्टूडेंट की कहानी है दिखाई गई है.
2/7

लेकिन अब अगले महीने फरवरी में कोरियन शो वेडिंग इम्पोसिबल रिलीज होने वाला है. ये एक रोमांटिक ड्रामा है. जो tvN पर 26 फरवरी को रिलीज होगा.
Published at : 28 Jan 2024 09:28 AM (IST)
और देखें
























