एक्सप्लोरर
Nora Fatehi को हिंदी बोलने में होती थी दिक्कत, फिर भी ऑडिशन में हिंदी में मिलती थी स्क्रिप्ट, उड़ाया जाता था खूब मजाक
नोरा फतेही (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

नोरा फतेही आज बॉलीवुड की स्टाइल दीवा हैं. 2018 से नोरा इंडस्ट्री में इस तरह उभरी कि अब उनका नाम बच्चे बच्चे की जुबान पर है. लेकिन ये सफलता नोरा को यूं ही नहीं मिली है. इसके बीच कड़े और लंबे संघर्ष की कहानी है .
2/6

नोरा को भले ही सफलता 2018 में आकर मिली लेकिन वो कई साल पहले ही भारत आ गईं. उन्होंने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में काम किया. रियलिटी शो में हिस्सा लिया लेकिन उन्हें तब भी ज्यादा फेम नहीं मिला था.
Published at : 18 Oct 2021 08:18 PM (IST)
और देखें

























