जल्लाद मुस्कान की 'COPYCAT सिस्टर',संभल की सनम बेवफा का हॉरर शो
अपने आशिक के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने वाली मेरठ की मुस्कान को आप भूले नहीं होंगे... मुस्कान... जिसने पति की हत्या के बाद उसकी लाश के टुकड़ो को नीले ड्रम में ठिकाने लगा दिया था....और अब वैसी ही एक डरावनी कहानी एक बार फिर सामने आई है. एक बार फिर एक बेवफा ने आशिक के साथ मिलकर पति को मौत की सजा दी है....उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े किए हैं....और फिर जो हुआ है....उसकी पिक्चर ने दरिंदगी के मामले में मेरठ की मुस्कान को भी पीछे छोड़ दिया है....देखिए संभल की सनम बेवफा का ये हॉरर शो...जिसके खुलासे ने सारे शहर में फैला दी है सनसनी






































